Breaking News

यूपी एसटीएफ व कदौरा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

जालौन,  (हि.स.)। यूपी एसटीएफ व थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश सोहेल उर्फ सोहिल पुत्र इशहाक हाशमी निवासी बसबारी जनपद हमीरपुर को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर बबीना चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया है।

लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश पर 25 हजार का इनाम है। जो कि हमीरपुर सहित जालौन पुलिस की रडार पर था।

थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत महीनों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी युवक को एसटीएफ व समस्त थाना टीम के नेतृत्व में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। युवक के खिलाफ़ हमीरपुर जिले में धारा 47/23,3/5/8 के तहत गौबध के 4 मामले दर्ज हैं।

voiceofindia.online अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें WhatsApp चैनल से जुड़ें

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …