Breaking News

यूपी एटीएस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, क्या कुछ करने वाले थे बड़ा

 

लखनऊ,  (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) टीम ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आईएसआई जासूसों और आतंकियों को फंडिंग करने के आरोप हैं।

 

अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस के मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरोपित अमृत गिल को पंजाब से 23 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया था। वहीं, आरोपित रियाजुद्दीन को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया गया।

अभी तक हुई पूछताछ में यह पता चला है कि अमृत गिल आईएसआई एजेंट्स के संपर्क में था। सेना की गोपनीय सूचनाएं भेजने की एवज में उसे आईएसआई हैंडलर के जरिये रियाजुद्दीन और उसके सहयोगी इजहारुल से पैसा मिलता था। इजहारुल पूर्व से ही बिहार की बेतिया जेल मे बंद है। उसे वारंट-बी दाखिल कर लखनऊ लाकर टेरर फंडिंग के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही इन दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …