Breaking News

यूपी उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, रुझानों में लगातार देखने मिल रहे हैं बदलाव, बीजेपी 7 सीटों से आगे तो सपा. …

यूपी यूपी उपचुनाव में बदलता नजर आ रहा समीकरण, रुझानों में यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज (शनिवार), 23 नवंबर को आने शुरू हो गए हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसमें मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा.), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी, जिसमें नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन 9 सीटों पर बीजेपी और सपा की तरफ से अपने प्रत्याशी उतारे थे।

करहल सीट पर सपा आगे

करहल सीट पर बड़ा उलटफेर सामने आया है। करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चलते हुए नजर आ रहे हैं।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से

उपचुनाव के लिए AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा ने मतगणना पर कहा, “माहौल बहुत अच्छा है लेकिन चुनाव विपरीत दिशाओं में हुआ है… चुनाव लोकतंत्र की हत्या की तरह हुआ है। प्रशासन ने मतदान पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। 80-90% मतदान होना था लेकिन सिर्फ 50% ही हुआ है। ककरौली गांव में जहां 12-13 हजार वोट पड़ने थे, वहां सिर्फ 1600 वोट पड़े हैं। पुलिस-प्रशासन जो मतदाताओं को किसी तरह से वोट देने के लिए लुभाता था, इस बार उन पर पिस्तौल तानता नजर आया है।

मझवां सीट से बीजेपी प्रत्याशी आ रहीं आगे नजर

मझवां सीट से बीजेपी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य काफी आगे चल रही हैं। जबकि, सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद पीछे नजर आ रही हैं। वहीं इनसे भी पीछे बसपा के प्रत्याशी दीपक तिवारी नजर आ रहे हैं।

सुम्बुल राणा का बयान आया सामने

मुजफ्फरनगर की मीरापुर उपचुनाव की गिनती शुरू है। जिसके बीच सपा के प्रत्याशी सुम्बुल राणा का कहना है कि हमने जो माहौल बनाया है उसमें हम ही जीत हासिल करेंगे। हमारा जीत का दावा बहुत ही मजबूत है। जैसा माहौल था उसके हिसाब से हम जीत की तरफ ही बढ़ रहे हैं। मुकाबला किसी से नहीं है।

करहल में सपा आगे

मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट के लिए गिनती शुरू है। इस सीट से समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव 800 वोटों से आगे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अनुजेश प्रताप सिंह पीछे नजर आ रहे हैं।

खैर में बीजेपी आगे

यूपी उपचुनाव में खैर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं। सुरेंद्र दिलेर को करीब 3447 वोट मिले हैं। वहीं, सपा की चारु केन को 1738 वोट मिले हैं।

यूपी उपचुनाव में 8 सीटों पर बीजेपी आगे

यूपी उपचुनावों की 9 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी के रुझानों में 8 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी एक पर रहेगा।

फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर फिर बदलाव आया है। बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल 104 वोटों से आगे चल रही है। वहीं, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं।

करहल में दूसरे चरण की गिनती पूरी

मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा उपचुनाव की वोटों की गिनती पूरी हो गई है। सपा के तेजप्रताप यादव को 8759 वोटों से आगे चल रहे हैं।

सीसामऊ के 5 चरणों की गिनती पूरी

यूपी उपचुनाव के नतीजे जारी हैं। सुबह 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, प्रदेश की करहल सीट और सीसामऊ सीट पर सपा आगे नजर आ रही है। वहीं, बची हुई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।

मीरापुर उपचुनाव के हाल

मीरापुर उपचुनाव में दूसरे राउंड की वोटों की गिनती हुई है, जिसमें रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे हैं। इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन आगे निकल आए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी सुम्बुल राणा चल रहे हैं।

मीरापुर सीट के तीसरे राउंड की गिनती पूरी

मुजफ्फरनगर की मीरापुरसीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें सपा के प्रत्याशी सुम्बुल राणा 7631 वोटों से आगे चल रहे हैं।

(खबर में अपडेशन जारी।)

 

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …