Breaking News

यूक्रेन कभी भी दाग सकता है रूस पर लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलें, क्या कुछ होने वाला है बड़ा

यूक्रेन । यूक्रेन कभी भी रूस पर अमेरिकी मिसाइलें दाग सकता है। अमेरिका से हाल ही में मिली लंबी दूरी की मिसाइलों के प्रयोग की राष्ट्रपति जो बाइडेन से अनुमति मिलने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम अपने रात्रिकालीन संबोधन में कहा कि इस बार आक्रमण को लेकर चेतावनी भी नहीं दी जाएगी।

अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, बाइडेन प्रशासन के रूस के अंदर लंबी दूरी के हमलों में उसकी मिसाइलों के प्रयोग की अनुमति मिलने से यूक्रेन का हौसला बढ़ गया है। राष्ट्रपति बाइडेन के नरम रुख का मकसद रूस की सेनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से कमजोर करना है। बाइडेन की सहमति के बाद यूक्रेन ने कहा कि रूस के खिलाफ अमेरिकी मिसाइलों से पहला हमला जल्द ही बिना किसी चेतावनी के किया जाएगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने रात्रिकालीन संबोधन में साफ कर दिया है कि पहले हमले के बारे में कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, ”शब्दों से वार नहीं किया जाता। अब मिसाइलें गरजेंगी। वे निश्चित रूप से ऐसा करेंगे।”

इस पर रूस ने प्रतिक्रिया दी है। मॉस्को में सोमवार को क्रेमलिन ने कहा कि बाइडेन प्रशासन का फैसला रूस और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के बीच सीधे टकराव की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …