Breaking News

युवा स्वरोजगार कर प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर कर रहे : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने फरह में मिनी स्टेडियम की घोषणा की

मथुरा, (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार दोपहर पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर दीनदयाल धाम फरह में आयोजित विराट किसान संगोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडितजी कहते थे हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिले। हर हाथ को काम का मतलब है हर युवा को उनकी क्षमता के अनुसार कार्य मिलना चाहिए। हर खेत को पानी का मतलब है, हर किसान के खेत को पानी मिल जाये। हमारे उत्तर प्रदेश की जमीन तो ऐसी ही है जो सोना भी उगल दे। हमारी केंद्र और उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार यही कर रही है।

मुख्यमंत्री ने मंच से अपनी भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि संचालित सभी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के युवा स्वरोजगार कर प्रदेश और देश को आत्म निर्भर कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता के साथ कार्य कर युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में अनेक कार्य चल रहे हैं।

उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए कहा कि फिर से भारत को विश्व गुरू बनाने का का प्रधानमंत्री मोदी का विजन तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा की अन्नदाता किसान की समृद्धि के लिए धरती माता के स्वास्थ्य की चिंता पहले किसी ने नहीं की। पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने पहली बार मृदा परीक्षण करवा कर धरती मां के स्वास्थ्य की चिंता की है।

उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं को गिनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लघु और सीमांत किसानों का एक लाख तक ऋण को माफ किया, जिससे अन्नदाता आत्महत्या न करे। किसान सम्मान निधि में दो करोड़ बासठ लाख किसानों का 60 हजार करोड़ की धनराशि किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेज कर उनका सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने किसानों से कहा कि छाता चीनी मिल के पुनरुद्धार किया जा रहा है। मथुरा के पवित्र स्थल को तीर्थ स्थल घोषित करने की योजना युद्धस्तर पर संचालित है। कोसी में फ़ूड प्रोसेसिंग केन्द्र संचालित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पण्डित जी के ग्राम स्वराज्य की कल्पना को कैसे साकार किया जा सकता है यह देखना है तो यहां दीनदयाल धाम में देखा जा सकता है। उन्होंने गौ संवर्धन के लिए दीनदयाल धाम समिति की प्रशंसा की और दीनदयाल धाम में संचालित प्रकल्पों की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हर गांव को आत्म निर्भर बनाने को प्रयासरत हैं। इसके लिए हर गांव में एक खेल मैदान हो, एक ओपन जिम का निर्माण हो, हर ब्लॉक स्तर पर एक जिम का निर्माण हो, ब्लॉक स्तर एक मिनी स्टेडियम, हर जनपद में एक स्टेडियम हो कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने फरह में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की।

विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान लोक कल्याण के कार्य याद आते हैं, जबकि साढ़े चार वर्ष तक सोते रहते हैं। इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार लोक कल्याण के कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।

मंच पर मुख्यमंत्री योगी के साथ सांसद हेमा मालिनी, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, स्मारक समिति अध्यक्ष मधुसूदन दादू, महोत्सव समिति अध्यक्ष ऐडवोकेट सोहन लाल शर्मा, कामधेनु गौशाला समिति अध्यक्ष महेश गुप्ता, ग्राम प्रधान सविता पाठक, दीप चंद प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

सीएम ने ट्रैक्टर की चाबी देकर किया सम्मानित

विराट किसान संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसान सम्मान के अन्तर्गत किसान नरेश कुमार पिपरोठा, भरत सिंह कोह, राकेश कुमार महुअन, ऋषि कुमार राष्ट्रीय फेडरेशन नई दिल्ली को मंच पर ट्रैक्टर की चाबी सौंप कर सम्मानित किया।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …