Breaking News

युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता का हाथ काटा, फिर जो हुआ….

मेरठ(हि.स.)। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी में बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने पिता पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे पिता का हाथ कट गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जाकिर कॉलोनी का रहने वाला उजैर पुत्र नासिर पड़ोस की रहने वाली एक युवती के साथ काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा था। इसके साथ ही घर पर बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। युवती ने उजैर की हरकतों से परेशान होकर मामले की जानकारी अपने पिता को दी। जानकारी मिलने पर पिता ने आरोपित की आवाज पहचान ली और उसके घर पहुंचकर विरोध जताने लगा। इसी दौरान आरोपित घर में रखी तलवार निकाल लाया और युवती के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। तलवार लगने से पीड़ित का हाथ कट गया। इसके बाद आरोपित फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पत्नी ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …