घर पर अकेला पाकर हुआ था दाखिल चीखने चिल्लाने पर बाइक छोड़ हुआ फरार
चेहरे और हाथ पर पीड़िता के कई गंभीर घाव
मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकरपुरी गांव की घटना
लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के शंकरपुरी गांव में रहने वाली युवती के घर घुसकर सिरफिरे युवक ने चाकू से कई वार कर लहूलुहान कर दिया। चीखने चिल्लाने पर आरोपी मौके से भागने लगा लेकिन जल्दबाजी में बाइक छोड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसे खून भी दिया। बहरहाल मामला दर्ज कर पुलिस बाइक की निशानदेही पर आरोपी की तलाश कर रही है। बताते चलें कि नसरीन बेटी रूबी के साथ शंकरपुरी में अकेले रही है। और परिवार अन्य लोग सीतापुर के सिधौली में रहते है। मंगलवार को नसरीन कामकाज के लिए बाहर गई थी।
बेटी रूबी घर पर थी। इसी दौरान बाइक सवार युवक घर के अंदर आया और किचन से चाकू लाकर रूबी के चेहरे हाथ पर कई वार कर लहूलुहान कर दिया। चीखते चिल्लाते वो घर से बाहर निकली ये देख आरोपी भागने लगा लेकिन बाइक स्टार्ट ना होने पर पैदल निकल गया। परिजनों की माने तो वो आरोपी को जानते पहचानते तक नहीं वही घायल युवती घर से बाहर भी आती जाती नहीं। एडीसीपी उत्तरी के अनुसार खबर मिली की शंकरपुरी गांव में 22 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया मामले दर्ज कर जांच पड़ताल जारी।