Breaking News

युवती के साथ छेड़छाड़ व अवैध वसूली के मामले में हेड कांस्टेबल निलम्बित

गाजियाबाद, (हि.स.)। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत साईं उपवन में युवती व उसके मंगेतर के साथ छेड़छाड़ एवं अवैध वसूली के मामले में हेड कांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया है।

इस संबंध में एसीपी कोतवाली अमीश पाटिल ने बताया कि एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि साईं उपवन में 112 की पीआरवी पर चल रहे दो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ व उनके मंगेतर के साथ बदतमीजी, छेड़छाड़ की और अवैध पैसे की डिमांड की। पुलिस ने तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया।

उन्होंने बताया कि घटना के बारे में अधिक जानकारी की गयी तो पीआरवी-4757 पर तैनात दो पुलिसकर्मी, जिसमें एक कांस्टेबल व एक होमगार्ड था। कांस्टेबल को तत्काल निलंबित किया गया तथा होमगार्ड के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के लिए उसके विभाग से पत्राचार किया गया। घटना में एक तीसरे व्यक्ति के बारे में भी बताया गया है, जिसके विषय में जानकारी करते हुए पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …