Breaking News

युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर रखने वाले दो तस्कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार



पुलिस की गोली से एक बदमाश हुआ घायल

गाजियाबाद ।कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात में हिंद नगर से चिपियाना जाने वाले मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान चलाई गई गोली से एक तस्कर घायल हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। इन बदमाशों ने 15 अक्टूबर को लाल सिंह नामक युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर रखने के जुर्म का इकबाल किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है कराया है। पुलिस का कहना है कि यह दोनों बदमाश मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं दोनों से गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है।

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 15 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद हुआ था। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को लावारिस मानते हुए अंतिम संस्कार कर दिया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को परमात्मा नामक एक व्यक्ति ने फोटो के आधार पर शव की पहचान अपने पुत्र लाल सिंह के रूप में की और उसने कोतवाली में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी से पुलिस सक्रिय हो गई पुलिस को पता चला कि लाल सिंह की हत्या करने वाले दो बदमाश हिंद नगर से चिपियाना की ओर जाने वाले हैं। बदमाशों को पकड़ने की गरज से दोनों तरफ से पुलिस फोर्स लगा दी गई ।इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध अवस्था मे दो युवक आते हुए दिखाई दिए । जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन यह लोग पुलिस को देखते ही वापस भागने लगे। तो सामने तैनात पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस को देखकर इनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक युवक घायल हो गया और गिर गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया वही थोड़े से प्रयास के बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया। घायल बदमाश का नाम अनिल उर्फ लंबू है जबकि दूसरा बदमाश नईम है।

इनके कब्जे से एक तमंचा कारतूस तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।जो इंदिरापुरम से चोरी की गई थी। इस उन्होंने बताया कि इस मोटर का साइकिल से यह लोग मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …