Breaking News

यात्री सुविधा के लिए बीकानेर से दानापुर के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी, यात्रा से पहले पढ़ें पूरी डिटेल

 

– ट्रेन संख्या 04721 बीकानेर दानापुर स्पेशल 2 मई से 27 जून के बीच बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी

– ट्रेन संख्या 04722 दानापुर बीकानेर स्पेशल 3 मई से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी

 

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा को लेकर विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। बीकानेर से दानापुर के मध्य ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी संख्या 04721/04722 का संचालन किया जाएगा।

 

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04721 बीकानेर दानापुर स्पेशल 2 मई से 27 जून के बीच बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और नौ फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04722 दानापुर बीकानेर स्पेशल 3 मई से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी और नौ फेरे लगाएगी। दोनों ट्रेनों में सामान्य कोच, स्लीपर कोच एवं वातानुकूलित कोच होंगे।

 

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04721 बीकानेर जंक्शन से सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन दोपहर में 1 बजकर 45 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी, वहीं ट्रेन संख्या 04722 दानापुर से शाम 4 बजकर 20 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 11 बजकर 40 मिनट पर बीकानेर जंक्शन पहुंचेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …