Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तर रेलवे मंडल ने कई ट्रेनों का बदला रूट, इतनी हुई कैंसिल-देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ: अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है. जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर रेलवे मंडल के वाराणसी जंक्शन की यार्ड रिमॉडलिंग के चलते 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इसमें लखनऊ से होकर जाने वाली लखनऊ-छपरा भी शामिल है. 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक कई रुटों की ट्रेनों को निरस्त किया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. ऐसे में अब जिन यात्रियों ने यात्रा के लिए अपने टिकट ट्रेनों में बुक कर रखे हैं. उन्हें घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन के रूट की जांच कर लेनी चाहिए, कहीं ऐसा न हो जिस रूट के स्टेशन पर उन्हें जाना हो अब उसे स्टेशन की तरफ ट्रेन ही न जाए.

रेलवे प्रशासन ने 15053 छपरा-लखनऊ को 15 अक्टूबर, 15054 छपरा-लखनऊ को 14 अक्टूबर तक निरस्त किया है. इसके अलावा 15107/15108 बनारस-लखनऊ इंटरसिटी तीन से छह अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है. इसी तरह बनारस-देहरादून जनता एक से छह अक्टूबर, देहरादून-बनारस जनता दो से सात अक्टूबर, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक से छह अक्टूबर, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ दो से सात अक्टूबर, बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक से पांच अक्टूबर, आनंद विहार-बनारस गरीब रथ दो से छह अक्टूबर तक निरस्त की गई है.
इसी तरह अलग अलग तारीखों में कोलकाता-अमृतसर दुर्गनिया, हावड़ा-बिकानेर, हावड़ा-लालकुआं, टाटानगर-अमृतसर, उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है, जबकि यार्ड रिमॉडलिंग के कारण डिब्रूगढ़-नई दिल्ली, 20505 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ तीन से 14 अक्टूबर तक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ और 20506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली चार से 15 अक्टूबर तक बदले हुए मार्ग लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन व छपरा जंक्शन के रास्ते (Trains routes diverted ) चलेगी.
इसके अलावा लखनऊ-गया एकात्मकता एक्सप्रेस सात व 14 अक्टूबर और गया जंक्शन-लखनऊ एकात्मकता एक्सप्रेस आठ व 15 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के बजाय सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इसी तरह 11071/11072 कामायनी एक्सप्रेस और 11107/11108 बुंदेलखंड भी अलग-अलग तारीखों में बदले हुए रूट से संचालित कराई जाएगी.
अयोध्या-दिल्ली और पद्मावत एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच:
यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पद्मावत एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट-दिल्ली की ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान कोच लगेंगे. ट्रेन नंबर-14207 प्रतापगढ़-दिल्ली जं पद्मावत एक्सप्रेस में 22 सितंबर को और 14208 दिल्ली जं-प्रतापगढ़ पद्मावत में 25 सितंबर को, अयोध्या कैंट-दिल्ली जं में 24 सितंबर को और दिल्ली जंक्शन अयोध्या कैंट में 23 सितंबर को एक-एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी लगाई जाएगी.

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …