Breaking News

यात्रियों के लिए जरूरी सूचना : त्योहारों पर ट्रेनें हुईं फुल, कंफर्म सीट को लेकर मारामारी

Ghaziabad News : दीपावली और छठ पूजा में अब महज एक महीने का समय बाकी रह गया है। इन पर्वों पर दूरदराज शहरों से दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोग अब अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन, उनकी तैयारी में सबसे बड़ी टेंशन ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर आ रही है। जिन लोगों ने करीब 2 महीने पहले ही आरक्षण करा लिया था, उनकी सीट तो कंफर्म है, लेकिन उसके बाद से ट्रेन में रिजर्वेशन की उम्मीद लगाए बैठे यात्रियों को गहरा झटका लग रहा है।

कंफर्म सीट को लेकर मारामारी
हाल में देखा जा रहा है कि ट्रेन में कंफर्म सीट को लेकर मारामारी है। लंबी वेटिंग के चलते ट्रेनों में सीटें कंफर्म कराने के लिए मारामारी चल रही है। 12 नवंबर की दिवाली के बाद ही 17 नवंबर से छठ पूजा शुरू हो जाएगी। छठ पूजा बिहार और पूर्वांचल का प्रमुख त्योहार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर रवाना होते हैं। देश में किसी भी कोने में रहने वाले लोग छठ पूजा के अवसर अपने घरों को जाने की हर संभव कोशिश करते हैं। जिनके लिए ट्रेन सबसे बड़ा साधन है, लेकिन ट्रेनों में अभी से वेटिंग शुरू होने के चलते लोगों की समस्याओं सामना करना पड़ रहा है।

अब स्पेशल ट्रेनों का सहारा
ट्रेन में कंफर्म टिकट न मिलने से बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाने से वंचित रह सकते हैं। आवेदकों को अब रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का इंतजार है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के लोग निवास करते हैं। उनमें से बड़ी संख्या में लोग दिवाली और छठ पूजा पर अपने घरों की ओर रवाना होते हैं। लेकिन, ट्रेनों की कमी का संकट इन लोगों पर भारी पड़ सकता है। तत्काल में भी टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में यात्रियों ने अभी से रेलवे से स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की गुहार लगानी शुरू कर दी है। बता दें कि बिहार पूर्वांचल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है। पूर्वांचल जाने वाले लोग दो माह पहले से ही अपनी सीट बुक करा देते हैं।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …