Breaking News

यात्रियों के लिए जरूरी खबर : आज से रद्द रहेगी लखनऊ-बनारस इंटरसिटी, नहीं चलेंगी कई ट्रेनें

लखनऊ: लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें तीन से छह अक्तूबर तक के लिए निरस्त कर दी गई हैं. कारण है कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग का काम शुरू किया जाएगा. इससे वाराणसी से लोहता लाइन पर ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है. इस दौरान कई ट्रेनों को निरस्त करते हुए कई ट्रेनों के रूट 6 अक्टूबर तक बदले रहेंगे. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने और रूट बदलने से यात्रियों को परेशानी होगी. वे रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

6 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनेट्रेन संख्या 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस इंटरसिटी. ट्रेन संख्या 05117/05118 बनारस-प्रतापगढ़-बनारस एक्सप्रेस विशेष ट्रेन. ट्रेन संख्या 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस. ट्रेन संख्या 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस. ट्रेन संख्या 15120/15119 बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस.

बदले मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें: ट्रेन संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक-बनारस-लोकमान्य तिलक बदले मार्ग प्रयागराज, रामबाग, ज्ञानपुर रोड के रास्ते दोनों दिशाओं से बनारस पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 09183 मुंबई-बनारस विशेष ट्रेन 4 अक्टूबर को प्रतापगढ़ तक जाएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09184 बनारस-मुंबई विशेष ट्रेन 6 अक्टूबर को प्रतापगढ़ से संचालित होगी. ट्रेन नंबर 11107/11108 ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज, रामबाग, ज्ञानपुर रोड के रास्ते दोनों दिशाओं से बनारस पहुंचेगी. बनारस-मुंबई विशेष ट्रेन 4 अक्टूबर को प्रतापगढ़ से संचालित होगी.कामाख्या एक्सप्रेस गुरसहायगंज में 7 अक्टूबर से रुकेगी: ट्रेन नंबर 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का 7 अक्टूबर से और ट्रेन नंबर 19615 उदयपुरसिटी-कामाख्या एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से गुरसहायगंज स्टेशन पर रुकेगी. उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन गुरसहायगंज स्टेशन पर 08.56 बजे पहुंचकर 08.58 बजे रवाना होगी. कामाख्या से चलने वाली ट्रेन गुरसहायगंज स्टेशन पर 05.39 बजे पहुंचकर 05.41 बजे रवाना होगी.

समय से चलेंगी अमृतसर रूट की ट्रेनें: जलंधर कैंट यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के कारण बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों का 2 अक्टूबर से अपने पहले वाले रूट से आवागमन शुरू हुआ है. न्यू जलपाई गुडी से 4 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन व अमृतसर से 4 अक्टूबर को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी पहले की ही तरह संचालित होगी. अमृतसर से 6 अक्टूबर को संचालित होने वाली 04653 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी पहले के समय से ही रवाना होगी.

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …