Breaking News

यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ : मुरादाबाद मंडल से अयोध्या के लिए इस तारीख से शुरू होगी सीधी बस सेवा

मुरादाबाद  (हि.स.)। उप्र राज्य पथ परिवहन निगम रोडवेज की ओर से मुरादाबाद मंडल से अयोध्या के लिए 15 जनवरी से सीधी बस सेवा शुरू हो जाएगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने शनिवार को बसों का निरीक्षण किया।

मुरादाबाद डिपो के प्रभारी सत्यवीर सिंह का कहना है कि अयोध्या के लिए सीधी सेवा के यात्री पूरे नहीं मिले हैं। जबकि लखनऊ के अधिक यात्री आ रहे हैं। सोमवार से सीधी सेवा शुरू होगी। स्पेशल बसों को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया गया है। नई बसों को इस सेवा के लिए नामित किया गया है। कुल 22 बसें मंडल भर से चलेंगी। मांग के अनुसार यह संख्या बढ़ भी सकती है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …