Breaking News

यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ : जंक्शन पर मिलेगी अब मिनरल वाटर की सुविधा, कीमत सिर्फ…

बरेली (हि.स.)। बरेली जंक्शन पर वाटर एटीएम शुरू हो गए हैं। अब आपको (यात्रियों व स्टेशन आने-जाने वालों को) सस्ते दरों पर मिनरल पानी मिलेगा। हालांकि वाटर एटीएम बीते गर्मियों में चालू करने की बात कही गई थी। लेकिन इसे उससे पूर्व शुरू कर यात्रियों को बेहतर पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की रेलवे ने योजना को अंतिम रूप दे दिया है। अब आने वाली गर्मियों में यात्री इसकी सुविधा आसानी से मिलने लगेंगी। वाणिज्य विभाग की तरफ से मिनरल वाटर की कीमतें भी निर्धारित कर दी गई हैं।

मिनरल वाटर की चाह रखने वाले अब प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन पर इस पानी को पी सकेंगे। रेल प्रशासन कम कीमत पर मिनरल वाटर उपलब्ध करा रहा। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जंक्शन पर छह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर एटीएम का स्टॉल लगवा दिया गया है, जिसकी शुरुआत हो गईं हैं। इन मिनरल एटीएम से यात्रियों को स्वच्छ ठंडा पीने का पानी मिलेगा। जिसकी रेलवे की ओर से कीमतें भी निर्धारित कर दी गई हैं। वाटर एटीएम पर तीन सौ मिली पानी की कीमत दो रुपये की होगी, जो बोतल समेत तीन रुपये का होगा। इसी तरह आधा लीटर पानी में बोतल के तीन रुपये में पानी भर सकते हैं। अगर बोतल नहीं हैं तो आपको 2 रुपए बोतल की कीमत देकर बोतल के साथ पानी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे की ओर से इसी तरह 5 लीटर तक के पानी की व्यवस्था भी की गई है।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …