Breaking News

यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ : सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा के मध्य चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी डिटेल

 

मुरादाबाद  (हि.स.)। सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा के मध्य साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 05565/ 05566 का संचालन किया जाएगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि सहरसा अम्बाला कैंट-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 05565 सहरसा से गुरुवार 21 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चलेगी और दो फेरे लगाएगी।

 

रेलगाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट से शनिवार 23 दिसम्बर से 30 जनवरी 2 फेरे लगाएगी। दोनों ट्रेनों में दो एसएलआर कोच, 21 सामान्य अनारक्षित कोच सहित कुज 23-23 कोच होंगे।

 

रेलगाड़ी संख्या 05565 सहरसा से गुरुवार को मुरादाबाद शाम 07 बजकर 30 पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 11 बजकर 15 मिनट पर अंबाला कैंट पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05566 शनिवार को सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर अंबाला कैंट से चलेगी जो अगले दिन सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …