Breaking News

यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ : अब 30 जनवरी तक चलेंगी टनकपुर-मथुरा-टनकपुर विशेष रेलगाड़ी

-रेलगाड़ी संख्या 05261 व 05062 की अवधि आगामी 30 जनवरी तक बढ़ाई गई

मुरादाबाद  (हि.स.)। रेलयात्री जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इज्जतनगर मंडल पर पूर्व से चल रही अप एंड डाउन की दो विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार किया गया है। जिसमें टनकपुर से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार आगामी 30 जनवरी तक कर दिया गया है।

यह गाड़ी टनकपुर से सुबह 4 बजकर 30 मिनट के स्थान पर सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर चलाई जायेगी। मथुरा जंक्शन से चलने वाली 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार भी आगामी 30 जनवरी तक कर दिया गया है। यह गाड़ी मथुरा जंक्शन से दोपहर 01 बजकर 45 मिनट के स्थान पर शाम 04 बजकर 45 मिनट पर चलाई जाएगी। 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष गाड़ी अवधि विस्तार के दौरान मथुरा कैंट पर यात्रा समाप्त करेगी एवं 05061 मथुरा जंक्शन- टनकपुर विशेष गाड़ी मथुरा कैंट से चलाई जायेगी तथा मथुरा जं.-मथुरा कैंट के मध्य निरस्त रहेगी। गाड़ियों का मार्ग, ठहराव, समय एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …