Breaking News

यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ : कालिंदी एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन तक विस्तारीकरण

-सांसद केशरी देवी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

प्रयागराज, (हि.स.)। प्रयागराज एवं आस-पास क्षेत्र के यात्रियों को कालिंदी एक्सप्रेस के रूप में प्रयागराज से पहली बार कन्नौज, फर्रुखाबाद और मैनपुरी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा शुरू होने जा रही है। जिसका शुभारम्भ शनिवार की सायं सांसद केशरी देवी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया।

सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने कहा कि यात्रियों की मांग एवं उनकी सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए आज कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज से भिवानी सेंट्रल के मध्य किया जायेगा। यह ट्रेन प्रयागराज से 15ः50 बजे से चलकर दूसरे दिन प्रातः 09ः05 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसके साथ ही इस ट्रेन का ठहराव फतेहपुर स्टेशन पर भी दिया गया है। उन्होंने वर्तमान सरकार में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए रेल प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

अपर रेल प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार अपने रेल यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ट्रेन पहले कानपुर तक चलती थी, जिसका प्रयागराज जंक्शन तक विस्तारीकरण किया गया है। इसके साथ ही इस ट्रेन का फतेहपुर स्टेशन पर ठहराव भी दिया गया है, जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। समारोह में रेल प्रशासन के अपर मण्डल रेल प्रबंधक सहित अन्य रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

महाकुंभ : संगम तट पर लगा साइबेरियन पक्षी का जमावड़ा, देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए. …

प्रयागराज । महाकुंभ से पहले प्रयागराज के संगम तट पर कई देशों से साइबेरियन पक्षी …