Breaking News

यात्रियों के लिए आ गई जरूरी खबर : शारदीय नवरात्र में विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा 28 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव

मीरजापुर,  (हि.स.)। शारदीय नवरात्र मेले में 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों समेत कुल 28 जोड़ी ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव होगा। इस आशय का आदेश उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने जारी किया है। इन ट्रेनों का 15 से 24 अक्टूबर तक विंध्याचल स्टेशन पर दाे मिनट का ठहराव होगा।

संघमित्रा एक्सप्रेस 12296/12295 प्रतिदिन नवरात्र मेले के दौरान खड़ी होगी। इसके अलावा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12801/12802, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 12142/12143, मुम्बई एलटीटी 12307/12308, जोधपुर एक्सप्रेस 22307/22308 के अलावा सीमांचल एक्सप्रेस 12487/12488, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 12335/12336, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15945/15946 व गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 15647/15648, ब्रह्मपुत्र मेल 15658/15659 और बनारस एक्सप्रेस 12167/12168, 15 से 24 अक्टूबर तक रुकेंगी।

विंध्याचल स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दिकी ने बताया कि इससे मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी हद तक सहूलियत होगी।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …