Breaking News

यात्रियों के लिए आ गई गुड न्यूज़ : अब होली में घर जाना हुआ आसान, यहाँ लीजिये पूरी जानकारी

 
 
झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा: होली का त्योहार नजदीक आ रहा है और यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी से हजरत निजामुद्दीन के लिए होली स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 23, 24 और 25 मार्च को झांसी से चलेगी। ट्रेन ग्वालियर, आगरा, मथुरा और पलवल स्टेशनों पर रुकेगी। दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन राहत की तरह होगी।
झांसी-निजामुद्दीन होली स्पेशल ट्रेन: 

फेरे: तीन फेरे (23, 24, 25 मार्च)
झांसी से प्रस्थान: 23 मार्च को अपराह्न 3:45 बजे
ग्वालियर: शाम 5:22 बजे
आगरा: 7:40 बजे
मथुरा: 9:25 बजे
निजामुद्दीन: रात 12:30 बजे 

निजामुद्दीन-झांसी होली स्पेशल ट्रेन:

फेरे: तीन फेरे (24, 25, 26 मार्च)
निजामुद्दीन से प्रस्थान: 24 मार्च को रात 2:00 बजे
मथुरा: 4:20 बजे
आगरा: 5:20 बजे
ग्वालियर: 7:28 बजे
झांसी: सुबह 9:00 बजे 

अन्य स्पेशल ट्रेनें: 

गोरखपुर-महबूब नगर: 23 मार्च (सुबह 8:30 बजे), 25 मार्च (शाम 6:00 बजे)
गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस: 24 मार्च (अपराह्न 3:30 बजे)
पुरी-निजामुद्दीन: 29 मार्च (सुबह 4:50 बजे)
निजामुद्दीन-पुरी: 30 मार्च (रात 11:35 बजे)
विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन: 30 मार्च (सुबह 8:20 बजे)
निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम: 24 और 31 मार्च (रात 11:35 बजे)

यात्रियों के लिए सलाह: 

टिकट बुकिंग जल्द करवाएं।
ट्रेन में खाने-पीने का सामान साथ रखें।
ट्रेन में सफर करते समय कोरोना नियमों का पालन करें।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …