Breaking News

यात्रियों के लिए आ गई गुड न्यूज़ : दिवाली-छठ के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल

दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) के संचालन करने का निर्णय किया है. इनमें कई गाड़ियां उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई रेलवे स्टेशनों से गुजरेंगी.

लखनऊ : त्यौहार के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने नई दिल्ली- दरभंगा, गोरखपुर-दिल्ली,छपरा-आनंद विहार टर्मिनल और प्रयागराज- आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

05023/05024 गोरखपुर-दिल्ली जंक्शन -गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 10 फेरों के लिए चलेगी. पांच नवंबर से तीन दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05024 दिल्ली जंक्शन-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी छह नवंबर से चार दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली जंक्शन से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद और गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी आठ फेरों के लिए चलेगी.

आठ नवंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को छपरा से शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05116 आनंद विहार टर्मिनल- छपरा स्पेशल रेलगाड़ी नौ से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:30 बजे छपरा यह स्पेशल रेलगाड़ी सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं पर रुकेगी. 04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 10 फेरे लगाएगी. नौ, 14.11.2023, 17, 21 और 23 को प्रयागराज से रात 09.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04146 आनंद विहार टर्मिनल- प्रयागराज स्पेशल रेलगाड़ी 10, 15, 18, 22 और 24 को आनंद विहार टर्मिनल से 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात आठ बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …