Breaking News

यात्रियों के लिए आ गई गुड न्यूज़ : पुणे-हटिया के बीच 10 अतिरिक्त साप्ताहिक त्यौहार विशेष ट्रेन चलाएगा मध्य रेल-पढ़ें पूरी डिटेल

मुंबई,  (हि. स.)। त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल पुणे और हटिया के बीच 10 अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा। पुणे मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

02845 साप्ताहिक त्यौहार विशेष 03.11.2023 से 01.12.2023 (5 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.25 बजे हटिया पहुंचेगी। इसी तरह 02846 साप्ताहिक त्यौहार विशेष 01.11.2023 से 29.11.2023 (5 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को हटिया से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 14 वातानुकूलित 3-टियर, 2 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और जेनरेटर कार सह सामान वैन भी शामिल है।

ट्रेन संख्या 02845 की यात्राओं के लिए बुकिंग 02.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी www.enquiry. Indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Check Also

हाई-प्रोफाइल शादियों पर है आयकर विभाग की नजर, मेहमानों से होगी पूछताछ !

-इस साल महंगी शादियों पर करीब 7500 करोड़ रुपए का कैश ट्रांजेक्शन हुआ नई दिल्ली,(ईएमएस)। …