Breaking News

यात्रियों के लिए आ गई गुड न्यूज़ : आगामी पर्वों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा इतने जोड़ी त्यौहार स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 5 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर- आनंद विहार टर्मिनस आरक्षित त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अप एंड डाउन की 7 नवंबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी और 7-7 ट्रिप लगाएगी। ट्रेन संख्या 04060 आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर जयनगर पहुंचेगी वहीं ट्रेन संख्या 04059 जयनगर से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 5 बजे चलेगी जो अगले दिन शाम को 7 बजकर 55 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04488/04487 आनंद विहार टर्मिनस- गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अप एंड डाउन की 4 नवंबर से 26 नवंबर के बीच चलेगी और चार-चार ट्रिप लगाएगी। ट्रेन संख्या 04488 आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 9 बजकर 15 पर चलेगी जो अगले दिन दोपहर में 2 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04487 प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 04010/0409 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबानी-आनंद विहार टर्मिनल्स स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अप एंड डाउन की 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी और चार-चार ट्रिप लगाएगी। ट्रेन संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक मंगलवार को 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो तीसरे दिन गुरुवार को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर जोगबानी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 0409 जोगीबन से प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजकर 50 पर चलेगी और शनिवार को शाम 4 बजकर 5 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01662/0 1661 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अप एंड डाउन की 17 अक्टूबर से 29 दिसंबर के बीच चलेगी और सात-सात ट्रिप लगाएगी। ट्रेन संख्या 01662 प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11 बजकर10 मिटन पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01661 प्रत्येक मंगलवार को सहरसा जंक्शन से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04012/04011 न्यू दिल्ली-दरभंगा-न्यू दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अप एंड डाउन की 7 नवंबर से 29 नवंबर के बीच चलेगी और सात-सात ट्रिप लगाएगी। ट्रेन संख्या 04012 प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को न्यू दिल्ली से शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शाम 4 बजकर 45 मिनट पर दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी वहीं ट्रेन संख्या 04011 दरभंगा से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 6 बजे चलेगी जो अगले दिन नई दिल्ली स्टेशन शाम 4 बजकर 40 पर पहुंचेगी।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …