Breaking News

यात्रियों के लिए आ गई गुड न्यूज़ : इस दिन से प्रतिदिन चलेगी आनंद विहार टर्मिनस-कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन

– 27 अक्टूबर को कोटद्वार से चलेगी उद्घाटन स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04396

– 28 अक्टूबर से प्रतिदिन को आनंद विहार टर्मिनस रात्रि 9 बजकर 45 मिनट पर और 29 अक्टूबर से कोटद्वार से रात्रि 10 बजे चलेगी

मुरादाबाद, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर से रेलगाड़ी संख्या 14089/14090 आनंद विहार टर्मिनस-कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनस का प्रतिदिन संचालन किया जायेगा। मंडल के कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनस के लिए 27 अक्टूबर को रेलगाड़ी संख्या 04396 का उद्घाटन स्वरूप चलाया जाएगा।

सीनिसर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04396 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनस कोटद्वार से 27 अक्टूबर को शाम को 7 बजे चलेगी और रात्रि 11 बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

सीनिसर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14089 आनंद विहार टर्मिनस-कोटद्वार आनंद विहार टर्मिनस से 28 अक्टूबर से प्रतिदिन रात्रि 9 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर कोटद्वार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 14090 कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनस कोटद्वार से 29 अक्टूबर से प्रतिदिन रात्रि 10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेंगी।

बिजनौर एवं बसी कीरतपुर स्टेशन का इलेक्ट्रोनिक इंटरलाकिंग कार्य पूर्ण

मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मण्डल निरंतर मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह के निर्देशन में विकास की और अग्रसर हैं। इसी क्रम में मण्डल का गति शक्ति यूनिट मुख्य परियोजना प्रबन्धक गति शक्ति यशवंत सिंह के मार्गदर्शन में मण्डल में निरंतर अनेक विकास कार्य कर रहा है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि बिजनौर एवं बसी कीरतपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग के महत्वपूर्ण कार्य पांच अक्टूबर को पूर्ण कर लिया है। इस इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलाकिंग से कई लाभ प्राप्त होंगे।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …