Breaking News

यात्राओं के लिए जरुरी खबर : सहारनपुर से होकर जाएगी दो होली स्पेशल ट्रेन, अभी पढ़े पूरी डिटेल

 .

सहारनपुर में होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। सहारनपुर-अंबाला और श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी के बीच चलेगी। एक ट्रेन 21 से 24 मार्च तक और दूसरी ट्रेन 24 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगी।

होली का त्योहार 25 मार्च को है, जिसमें अभी काफी दिन शेष हैं। लेकिन अधिकांश ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है। रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला होते हुए सहारनपुर में सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। यहां से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01653 बनारस-श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस 24 से दो अप्रैल तक सिर्फ मंगलवार को सुबह 5:30 बजे चलेगी, जो सहारनपुर में रात 8:15 बजे आएगी।

समान रूट से होते हुए अगले दिन ट्रेन सुबह 8:30 बजे जम्मूतवी व सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04921-22 सहारनपुर-अंबाला-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन 21 से 24 मार्च तक चलेगी। ट्रेन नंबर 04921 सहारनपुर से सुबह 4:40 बजे रवाना होगी, जो अंबाला सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04922 अंबाला से रात 8:20 बजे चलकर सहारनपुर में रात 10:30 बजे आएगी।

अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया, ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक सिर्फ सोमवार को कटरा से रात 11:35 बजे चलेगी।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …