Breaking News

यत्रियो के लिए गुड न्यूज़ : अब जनरल कोच में भी मिलेगा स्वादिष्ट भोजन, जानिए क्या होगी कीमत

– कीमत सिर्फ 20 और 50 रुपए

भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाले भोपाल रेल मंडल ने स्लीपर समेत अन्य कई कैटेगिरीज की तर्ज पर जनरल कोच में भी कम कीमत पर गर्म और स्वादिष्ट खाना यात्रियों को मुहैय्या कराने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले का लाभ रोजाना जनरल कोच में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को होगा।

रेलवे की ओर से यात्रियों को मात्र 20 रुपए और 50 रुपए में खाना उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि, भोपाल रेल मंडल से पहले रायपुर रेल मंडल में जनर कोच में भोजन मुहैय्या कराने की व्यवस्था के सफल होने पर अब भारतीय रेलवे ने ये सुविधा भोपाल रेल मंडल की 135 ट्रेनों के सामान्य डिब्बों में यात्रियों को देने का फैसला लिया है।

20 और 50 में भोजन, 3 रुपए पानी
यही नहीं, आइआरसीटीसी यात्रियों को मात्र तीन रुपए में पानी का सीलबंद गिलास भी उपलब्ध कराएगी। सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि, आइआरसीटीसी कंटेनर में यात्रियों को खाना परोसा जाएगा।

दो तरह का खाने का मेन्यू
-पहला विकल्प: 20 रुपए की थाली में सात पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) रखा जाएगा।

-दूसरा विकल्प: 50 रुपए की थाली में चावल या राजमा, छोले चावल या खिचड़ी या कुलचे, छोले-भटूरे या पाव भाजी या मसाला डोसा। इस थाली का कुल वजन 350 ग्राम होगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …