Breaking News

मौसम विभाग का अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

रायपुर  (हि.स.)।मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 24 घंटों के लिए रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, कोरिया, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही व कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के बिलासपुर, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला – मानपुर- अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, कांकेर और बीजापुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।राज्य में एक जून से अब तक 462.2 मिली लीटर बारिश हो चुकी है। जबकि अब तक 483 बारिश मिली लीटर होनी थी । अर्थात बारिश के कोटे में मात्र 4 प्रतिशत की कमी रह गई है ।

पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश से धमतरी के सूखे बांधों में भी पानी की आवक अच्छी हो गई है।धमतरी के सबसे बड़े गंगरेल बांध में हर घंटे 3 सेंटीमीटर जलस्तर में इजाफा हो रहा है।अब तक बांध में 40 परसेंट से ज्यादा पानी भर चुका है।बारिश लगातार जारी है अच्छे पैमाने पर पानी की आवक भी लगातार हो रही है। गंगरेल बांध के साथ-साथ जिले के माडमसिल्ली, दुधावा, और सोंढुर बांध में भी जलस्तर काफी हद तक सुधर चुका है। जुलाई माह में सावन लगने के बाद हुई अच्छी बारिश से सभी बांधों की स्थिति खतरे से बाहर हो चुकी है। इन बांधों में न सिर्फ सिंचाई होती है, बल्कि रायपुर, धमतरी और भिलाई जैसे शहरों को पीने का पानी मिलता है। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र को चलाने के लिए भी गंगरेल बांध से ही पानी दिया जाता है। इस तरह से धमतरी के बांधों के भर जाने से बड़ी राहत मिली है।

विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी। सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की भी संभावना बनी हुई है। बीते कुछ दिनों में रायपुर सहित प्रदेशभर में काफी अच्छी बारिश हुई। इसके चलते प्रदेश में सामान्य से काफी पीछे चल रही बारिश की स्थिति में सुधार हो गया।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …