Breaking News

मौसम अलर्ट : बंगाल में फिलहाल जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, गर्मी भी बरकरार

कोलकाता  (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। हालांकि इसके साथ ही गर्मी भी बरकरार रहेगी। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 29 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी दिन भर रुक रुक कर बारिश के आसार हैं।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …