Breaking News

मौत के कंुआ से जिंदा नहीं निकला बाइक स्टंटमैन, करतब दिखाने के दौरान हुआ हादसा, फिर….

करतब दिखाने के दौरान हादसा, स्टंटमैन की हुई मौत
होली परिक्रमा मेला में लगे मौत कुंआ में हुआ हादसा

मिश्रिख-सीतापुर। मौत के कुंआ में करतब दिखा दर्शकों की तालियां बटोरने वाला स्टंटमैन उस वक्त काल के गाल में समा गया जब वह लकड़ी के बने कुंए में अपना करतब दिखा रहा था। अचानक हुए हादसे से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्टंटमैन को एंबुंलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

होली परिक्रमा मेला मिश्रिख में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को मेले में लगे मौत कुएँ में करतब दिखा रहे स्टंटमैन की बाइक अचानक अनियंत्रित होने के चलते मौत हो गई। घटना के वक्त सैकड़ो की संख्या में दर्शक करतब देखने आए थे। जानकारी के अनुसार मेले में लगे मौत कुएं में स्टंटमैन आशिक अली पुत्र अबरार उम्र 45 वर्ष जो कि पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र का निवासी था प्रतिदिन का भांति शो चालू हो रहा था व सभी कलाकार करतब दिखाने की तैयारी कर रहे थे। सैकड़ो की संख्या में दर्शक चारों ओर खड़े होकर स्टंट देखने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच आशिक अली ने अपनी बाइक लेकर करतब दिखाना शुरू किया इसी बीच उसकी बाइक जब ऊंचाई पर पहुँची तो अचानक से वह अनियंत्रित हो गई जिससे स्टंटमैन बाइक में फंसकर लड़खड़ाता हुआ नीचे गिरने लगा। जमीन पर गिरते ही वह लहुलुहान हो गया किसी तरह साथी कलाकारों ने बाइक पर ब्रेक लगाकर उसे रोका व अचेत पड़े स्टंटमैन को लेकर आनन फानन एम्बुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुँच कर आगे की विधिक कार्यवाही की।

कार्रवाई से बचते नजर आए अधिकारी
मौत के इस मामले में पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक कार्रवाई से बचते नजर आए। मौत हो जाने के बाद पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई तक नहीं की। इस मामले में जब सीओ मिश्रिख से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि उसके घरवालों से फोन पर वार्ता की गई तो वह लोगकोई कार्रवाई नहीं चाहते थे। जिससे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब खुद ही सोचिए कि यह कैसे साबित होगा कि उधर से फोन पर बोलने वाला मृतक का परिजन ही होगा हो सकता है वह कोई और ही हो। वहीं एसडीएम ने बताया कि मौत का कुंआ बंद करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई पर वह भी चुप्पी साधे नजर आए।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …