Breaking News

मोहब्बत में साथ रहने की उम्मीद लेकर भारत आई दिलरूबा लौटी अपने देश, ये है पूरा मामला

टूरिस्ट वीजा पर बच्चों के साथ आई थी भारत

सोशल मीडिया पर हुई थी अब्दुल और दिलरूबा की दोस्ती

लखनऊ। प्यार में जिंदगी भर साथ रहने के वादों पर भरोसा कर पड़ोसी देश बांग्लादेश से यूपी के श्रावस्ती के जनपद रोशनगढ़ पहुंची तीन बच्चों की मां दिलरुबा शर्मी का भरोसा उस वक्त टूट गया जब सोशल मीडिया से परवान चढ़ी मोहब्बत के सामने प्रेमी के परिवार वाले आ गए। वहीं उसके प्रेमी ने खुद उसे पहचानने से इंकार किया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जिसके बाद वो मायूस होकर अपने तीन बच्चों के साथ बांग्लादेश वापस लौट गई । बताते चले कि टिक टॉक के शौक ने उसकी मुलाकात रोशनगढ़ निवासी अब्दुल करीम से हुई। करीम ने खुद को कुंवारा बताकर दिलरुबा से दोस्ती को आगे बढ़ाया। और जीने मरने की आपस में कस्में खाई और दोनो का प्यार परवान चढ़ते-चढ़ते इतना आगे बढ़ गया की दिलरुबा के दिल में भारत आने की ख्वाहिश पैदा होने लगी । और वो मोहब्बत में अंधी होकर टूरिस्ट वीजा पर अपनी पुत्री संजैदा, पुत्र मोहम्मद साकिब व मोहम्मद रकीब के साथ 26 सितंबर को लखनऊ आ गई। इस दौरान अब्दुल करीम भी बुरहान से लखनऊ पहुंच गया। और अमौसी हवाई अड्डे पर दोनों ने मुलाकात की ।

जिसके बाद अब्दुल करीम दिलरुबा और उसके तीनों बच्चों को लेकर जनपद बहराइच पहुंचा। जहां दो दिन तक होटल में रुकने के बाद शुक्रवार को भरथा रोशनगढ़ पहुंचा। दिलरुबा शर्मी व उसके बच्चों को देख अब्दुल करीम की पत्नी शकीला बानो मानों पागल सी हो गई और अपनी सौतन को देखकर मायके वालों को बुला लिया। मामला बढ़ने की सूचना पर एसएसबी व मल्हीपुर पुलिस मौके पर पहुंची । और दोनों पक्षों को थाने ले आई । जहां परिवारजनों के विरोध के बाद अब्दुल करीम परिवार के सामने बेबस हो गया दिलरुबा के अनुसार उसे यह नहीं पता था कि अब्दुल पहले से शादीशुदा हैं । और उसके बच्चा भी है, करी उससे झूठ बोलता रहा। इसके बाद दिलरुबा पुलिस के सामने ही लखनऊ पहुंची और जहां से अपने मुल्क बांग्लादेश लौट गई।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …