Breaking News

मोबाइल फटने के बाद डिवाइडर से भिड़ी बाइक, युवती की मौत ;कान में लगाए थी एयर बड्स

 

कान में लगाए थी एयर बड्सहेलमेट भी नहीं पहना था

सिर में गंभीर चोट आऩे से मौके पर ही थम गईं सांसें

 

बिल्हौर (कानपुर)। कान में एयर बड्स लगाकर बाइक चला रही युवती का मोबाइल अचानक फट गया। इससे असंतुलित हुई बाइक डिवाइडर से जा भिड़ी। वह हेलमेट भी नहीं लगाए थी। इससे डिवाइडर से भिड़े सिर में गंभीर चोट आई और युवती के प्राण पखेरू उड़ गए।

यह दर्दनाक हादसा बुधवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर हुआ। यहां फर्रुखाबाद से कानपुर रेलवे स्टेशन जा रही बाइक सवार युवती का मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गयाजिससे युवती हड़बड़ा गईं और बाइक असंतुलित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। युवती का सिर डिवाइडर से टकरा गयाजिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गईं।

राहगीरों की सूचना पर आई चौबेपुर पुलिस युवती की तलाशी ली। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त पूजा पत्नी योगेंद्र (29) निवासी मौदहा थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …