Check Also
नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!
डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिद्धि गांव निवास एक किशोरी रविवार को शाम 4:00 के करीब मोबाइल से किसी से बात कर रही थी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने किशोरी को बात करने से मना किया और मोबाइल छीन लिया।
मोबाइल छिने जाने के बाद 05 बजे शाम को किशोरी नाराज होकर गांव के पास स्थिति विधुत पारेषण लाइन के टावर पर चढ़ गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस फोर्स, एंबुलेंस व फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। उधर बिजली विभाग द्वारा किशोरी को टावर पर चढ़ने की सूचना मिलने पर बिजली आपूर्ति बंद कराया गया। मौके पर आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों व पुलिस द्वारा लगातार उसे नीचे उतरने के लिए मनाया जा रहा है। देर रात तक लगातार मनाये जाने के बावजूद किशोरी नीचे नहीं उतरी थी। शाहगंज थाने की पुलिस का कहना है कि किशोरी को नीचे उतारने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …