Breaking News

मोबाइल के विवाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान, दो मासूम बच्चे हुए अनाथ

झांसी (हि. स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने शनिवार को जहर खाकर जान दे दी। पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। परिवार में दो बच्चे बचे हैं।

बड़ागांव थाना क्षेत्र में पारीछा स्टेशन रोड निवासी 32 वर्षीय अरविंद रायकवार और उनकी 30 वर्षीय पत्नी राजेंद्री देवी बीती रात रिश्तेदारी में एक समारोह में शामिल होने गए थे। जहां सेल्फी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। इसके बाद राजेन्द्री ने घर पहुंचकर जहर खा लिया। उसे लेकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी। यह सुनते ही पति अरविंद ने भी जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …