Breaking News

मोदी के बाद किसे देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहती है जनता, सर्वे में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। बीजेपी की कोशिश है कि वह 2014 और 2019 की जीत को अगले साल भी रिपीट करें। बीजेपी की ओर से तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। लेकिन, सवाल यह है कि पीएम मोदी के बाद बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री का अगला चेहरा कौन होगा? साथ ही, नरेंद्र मोदी के बाद यह जिम्मेदारी पार्टी की ओर से कौन संभालेगा?

प्रधानमंत्री के लिए बेहतर विकल्प कौन?

इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए इंडिया टुडे के सी-वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसमें जानने की कोशिश की गई है कि नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी की ओर से अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब पर सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नरेंद्र मोदी के बाद बेहतर प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है। सर्वे में बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाम दूसरे नंबर हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

सर्वे में शामिल 29 फीसदी लोगों ने अमित शाह को बीजेपी की ओर अगले प्रधानमंत्री के तौर पर बेहतर विकल्प बताया है। साथ ही, 26 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को पीएम फेस के लिए चुना है। वहीं, 15 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने नितिन गडकरी के नाम पर मुहर लगाई है।

सी-वोटर का सवाल

पीएम मोदी के बाद बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री का अगला चेहरा कौन चाहिए?

बीजेपी नेता का नाम वोट

1.) अमित शाह 29 फीसदी

2.) योगी आदित्यनाथ 26 फीसदी

3.) नितिन गडकरी 15 फीसदी

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …