Breaking News

मोदीनगर में पुलिस व बदमाशों में चली गोलियां, मेरठ का बदमाश घायल, दूसरा फरार

गाजियाबाद  (हि.स.)। मोदीनगर पुलिस ने गुरुवार को गदाना के पास मुठभेड़ के दौरान मेरठ के एक चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है ।गुरुवार की शाम को हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से चली गोली से बदमाश घायल भी हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि स्वाट टीम और मोदीनगर पुलिस संयुक्त रूप से संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। तभी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में वहां से गुजरे जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन यह लोग रुके नहीं और मोटरसाइकिल तेजी से आगे बढ़ा दिया। पुलिस ने तत्काल इनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर जाकर उनको घेर लिया। अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें मोटरसाइकिल के पीछे बैठा मेरठ के टीपी नगर निवासी अनुज को पुलिस की गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसे दबोच लिया गया जबकि इसका दूसरा साथी रवि वर्मा पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है। श्री राय ने बताया घायल बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद मेरठ ग्रेटर नोएडा नोएडा में लूट डकैती नकाब जानी के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं उन्होंने बताया कि घायल बदमाश से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …