Breaking News

मॉर्निंग वॉक पर निकले किशोर को ऑटो ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत

जालौन,  (हि.स.)। जालौन में सुबह टहलने निकले किशोर के साथ दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें उसकी मौत हो गई। दरअसल, जोल्हूपुर- हमीरपुर स्टेट हाईवे पर कदौरा कस्बे के बाहर रविवार की सुबह दोस्त के साथ टहलने निकले किशोर को तेज़ रफ़्तार आटो ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो युवक को 50 मीटर तक घसीटता ले गया। टहलने निकले अन्य लोगों ने ऑटो का पीछा किया तो चालक कुरारा की ओर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

रविवार सुबह लगभग छह बजे कदौरा कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी लच्छू प्रजापति का 13 वर्षीय बेटा अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ मार्निंग वॉक पर गया था। हाईवे पर पीछे से आए तेज़ रफ़्तार ऑटो टक्कर मरते हुए उसे करीब 50 मीटर तक घसीटता ले गया। पीछे से आ रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया तो चालक ऑटो लेकर कुरारा की ओर भाग गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अचेत किशोर को सीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पूरा हादसा एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Check Also

दिल्ली के साथ अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड, बारिश को लेकर आया ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य राज्यों के इलाकों में भारी ठंड पड़ने के आसार …