Breaking News

मॉकड्रिल : टैंकर-डीसीएम की टक्कर में हुआ ज्वलनशील पदार्थ का रिसाव, काबू करने के लिए रोका गया यातायात

गेल फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर पाया काबू

औरैया,  (हि.स.)। गेल इंडिया लिमिटेड पाता के मैन गेट के पास बन का पूर्वा गांव के सामने इमरजेंसी प्लान की रिहर्सल(मॉकड्रिल) गुरुवार को की गई। जिसमें विस्फोट के बाद गैस टैंकर से अत्यंत ज्वलनशील तरल पदार्थ का रिसाव होने लगा। रिसाव को रोकने के लिये गेल तथा एनटीपीसी के फायर कर्मियों को इमरजेंसी में बुलाया गया, जिन्होंने सफलतापूर्वक गैस रिसाव को बंद किया और आगे फैलने से भी रोकने की क्षमता का प्रदर्शन किया।

गैल प्लांट के मैन गेट के पास स्थित गण बन का पूर्वा के सामने गेल इंडिया लिमिटेड पाता, कारखाना निदेशालय एवं म्युचुअल पार्टनर, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के सहयोग से आफ़साइड इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल (मॉकड्रिल) किया गया। रिहर्सल में अचानक तरल पदार्थ अत्यंत ज्वलनशील (एमएफओ) से भरा एक टैंकर गांव के सामने रोड पर आ रही डीसीएम से टक्कर हो जाने से रिसाव होने लगता है। जानकारी होते ही गेल प्लांट में इमरजेंसी साइरन बज उठता है और दस मिनट के अंदर ही प्लांट की फायर एन्ड सेफ्टी टीम व गेल के अधिकारी फायर की गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं। कर्मी पानी व फोम की बौछार करते हुए टैंकर से हो रहे रिसाव को रोकने के लिए जुट जाते हैं। कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर काबू कर लिया गया। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच जाती है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर टैंकर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हैं। वहीं घटना में घायल हुए व्यक्तियों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

मॉकड्रिल के समय ग्रामीणों को माचिस न जलाने, बिजली के स्विच नहीं खोलने व गैस चूल्हों को बंद करने का माइक से एलान किया जाता रहा। घटना स्थल वाले मार्गों को बंद कर दिया गया था।

मॉकड्रिल में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, एडीएम महेंद्रपाल सिंह, एसपी चारु निगम, सीओ भरत पासवान, सीएमओ डॉ सुनील वर्मा, एआरटीओ अशोक कुमार, ई.डी. गेल अजय त्रिपाठी, मुख्य प्रबन्धक नवीन राजपूत, सीजेएम एच आर आर एस वेल मोर्गन, सीजेएम ऑपरेशन रवि मल्होत्रा, रवि शर्मा जीएम फायर एन्ड सेफ्टी, जीएम एचआर शशांक सक्सेना, प्रधान खानपुर अशोक चक, प्रधान पाता संजू यादव, गेल के अधिकारियों सहित फफूँद थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …