Breaking News

मैनपुरी में देवर ने विधवा भाभी की कर दी हत्या, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मैनपुरी  (हि.स.)। भोगांव थाना क्षेत्र में जमीन के बंटवारे के विवाद काे लेकर देवर ने रविवार देर रात काे विधवा भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

भोगांव थाना प्रभारी गगन कुमार गौड़ ने सोमवार को बताया कि गांव चंदरपुर निवासी प्रवीण की छह साल पहले सड़क हादसे में मृत्यु के बाद उसकी पत्नी सीता देवी (34) अपने बच्चों को लेकर ससुराल में रह रही थी। उसका जमीन बंटवारे काे लेकर ससुर भूदेव से विवाद चल रहा था। ससुर बंटवारे के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए आए दिन घर में झगड़ा होता था। कुछ दिन पहले ही देवर प्रशांत दिल्ली से घर लौटा था। प्रशांत के आते ही घर में और कलह शुरू हो गयी। रविवार की रात को खाना—पीना खाने के बाद सीता देवी ने एक बार फिर जमीन बंटवारे की बात ससुर से कही तो झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान प्रशांत अपने कमरे में रखे तमंचा से भाभी पर फायर झोंक दिया। जान बचाने के लिए सीता देवी भागी तो पीठ में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपित अपने परिवार संग मौके से भाग निकला। घटना के समय सीता देवी के दोनों बच्चे उनके साथ थे। अस्पताल ले जाते वक्त सीता ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश में टीम को लगाया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …