Breaking News

मैं भी दावेदार हूं लेकिन उम्मीदवार पार्टी ही तय करेगी : बृजभूषण

बहराइच( । महिला पहलवानों की शिकायतों के बाद विवादों में आए भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह एक बार फिर चुनाव लड़ सकते हैं। उनका कहना है कि मैंने कैसरगंज से दावेदारी की है,बाकी अंतिम निर्णय पार्टी को लेना है।उन्होंने कहा कि पार्टी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि कैसरगंज में एक दिन पहले जिस प्रत्याशी को उतारेंगे वह भारी बहुमत से जीतेगा। यह पूछे जाने पर क्या वह उम्मीदवार बृजभूषण शरण सिंह होंगे? उन्होंने कहा कि मैं भी दावेदार हूं लेकिन उम्मीदवार पार्टी ही तय करेगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बेलसर के आजाद नगर बाजार में भाजपाइयों की बैठक के बाद कैसरगंज सांसद मीडिया से मुखातिब थे। एक सवाल के जवाब में बृजभूषण शरण सिंह कहा कि कैसरगंज से भाजपा उम्मीदवार पांच लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी होगा वह बड़ी दमदारी से चुनाव जीतकर जाएगा। कैसरगंज से भाजपा बहुत मजबूत है, टिकट में देरी की वजह हो पार्टी की कोई रणनीति सकती है।इससे पहले बृजभूषण श‍रण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनके टिकट में देरी के पीछे हो सकता है बीजेपी की कोई रणनीति हो। सवालों पर मुस्‍कुराते हुए उन्‍होंने यह भी कहा कि मेरे टिकट की चिंता तो मेरी है, आप की नहीं है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …