मेरठ (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की मतगणना में मेरठ लोकसभा सीट पर शुरूआती रुझानों में भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल आगे चल रहे हैं। सपा की सुनीता वर्मा दूसरे स्थान पर है।
मेरठ लोकसभा सीट की मतगणना सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम के जरिए मतगणना हो रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, शुरूआती रुझानों में मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने बढ़त हासिल कर ली है। उन्हें अभी तक 17479 वोट मिले हैं। सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा 15633 वोट लेकर दूसरे स्थान पर है। जबकि बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी 2247 वोट लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे है।