Breaking News

मेरठ में 472 गांवों में हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल, जानिए क्या है तैयारी

मेरठ,  (हि.स.)। मेरठ जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत 472 गांवों में हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत हर गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने की परियोजना पर काम चल रहा है। मेरठ जनपद में इसके लिए 472 राजस्व गांवों का चयन किया गया है। इस परियोजना के लिए 850 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना चल रही है। परियोजना के तहत प्रत्येक वर्ष हर घर में पेयजल सप्लाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 2020 में 50123 घरों में पेयजल की सप्लाई हो रही थी। 2021 में यह आंकड़ा 60351 घरों तक जा पहुंचा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में 2022 में 75237 घरों में शुद्ध पेयजल सप्लाई होने लगी। 2023 तक दो लाख 26 हजार 399 घरों को परियोजना से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए दो हजार 854 किलोमीटर पाइप लाइन गांवों में डाली जा रही है। जिलाधिकारी दीपक मीणा लगातार इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं।

जिलाधिकारी के अनुसार, हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। लोगों को शुद्ध पेयजल देने के लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …