Breaking News

मेरठ में 4 साल के बच्चे पर पिटबुल अटैक, इस तरह किया हमला, थाने पहुंचा मामला

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के किनानगर गांव में एक 4 साल के बच्चे को पिटबुल ने अटैक में घायल कर दिया। पड़ोसी के पालतू पिटबुल डॉग ने बच्चे को दौड़ाया, उस पर अटैक कर बॉडी पर दांत भी धंसा दिए। घायल बच्चे को रोता हुआ देखकर परिवार बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। वहीं पीड़ित बच्चे के पिता ने थाने में पिटबुल मालिक के खिलाफ शिकायत भी की है।

पीठ पर दो जगह धंसाएं दांत
किनानगर में रहने वाले संजय पुत्र जयपाल सिंह का 4 साल का बच्चा प्रियांश घर के बाहर खेल रहा है। खेलते खेलते प्रियांश पड़ोस के एक घर में जाने लगा। तभी पड़ोसी सचिन पुत्र किशोर के पालतू पिटबुल डॉग ने बच्चे पर अटैक कर दिया। बच्चे को दबोच लिया और पीठ, कंधे पर बुरी तरह दांत धंसा दिए। घायल बच्चा जोर से चीखने रोने लगा।

थाने में दी कुत्ता मालिक के खिलाफ तहरीर
बच्चे की आवाज सुनकर तुरंत सारे लोग वहीं दौड़े तो देखा कि पिटबुल बच्चे को दबोचे हुए है। प्रियांश के पिता संजय ने किसी तरह बेटे को छुढ़ाया। तभी डॉग को लेकर संजय और पिटबुल मालिक सचिन का विवाद हो गया। संजय ने कहा कि अब जेल जाने के लिए तैयार रह। पीड़ित बच्चे के परिजनों ने थाने में कुत्ता मालिक के खिलाफ तहरीर भी दी है। सचिन का कहना है की वह जेल जाने के लिए तैयार है लेकिन अपने कुत्ते को नहीं छोड़ सकता।

Check Also

मुरादाबाद 2024: मुरादाबाद से उड़ी फ्लाइट, दो वंदे भारत के साथ मुम्बई के लिए मिली सीधी ट्रेन

मुरादाबाद । साल 2024 में मुरादाबाद वासियों के कई वर्षों से लंबित सपने पूर हुए। …