Breaking News

मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो गो-तस्कर घायल, गोकशी के औजार हुए बरामद

मेरठ,  (हि.स.)। दौराला थाना क्षेत्र के रुहासा गांव में सोमवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो गो-तस्कर घायल हो गए। जबकि पुलिस ने उनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। गोतस्करों के पास से गोकशी के औजार बरामद हुए।

दौराला पुलिस को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि रूहासा गांव में रजवाहे की पटरी के पास तीन गोतस्कर खड़े हैं। दौराला पुलिस और एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोतस्करों की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देखकर गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दो गोतस्कर घायल हो गए। जबकि पुलिस ने घेराबंदी करके तीसरे तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करके तीन गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। गोतस्करों के पास से पुलिस को पशु कटान के औजार, बाइक, तमंचा, दो चाकू बरामद हुए। घायल हुए गोतस्करों के नाम जुनैद और जावेद है। जबकि तीसरा गोतस्कर शहबाज हैं। तीनों गोतस्करों के खिलाफ दौराला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …