Breaking News

मेरठ में दरिंदगी : पति पर जिन्न का साया बताकर इमाम ने शिक्षिका की लूटी आबरू, अश्लील वीडियो दिखाकर ठगे…

मेरठ के थाना इंचौली क्षे में एक इमाम के खिलाफ शिक्षिका से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी इमाम शिक्षिका को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई तो वो दंग रह गए। परिजनों के अनुसार उन्हें लगा कि शिक्षिका के खाते में अच्छी खासी रकम जमा होगी। जिससे वह कुछ व्यापार शुरू करेंगे। लेकिन वो बिल्कुल खाली निकला।

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में शिक्षिका के साथ इमाम ने दुष्कर्म की वीडियो बना ली। उसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे दस साल में एक करोड़ रुपए ठग लिए। इमाम के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया गया है। इंचौली क्षेत्र की रहने वाली 56 वर्षीय महिला शहर के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है।

महिला के अनुसार पहले वह मदरसे में शिक्षिका थी। जहां पर श्यामनगर निवासी हाफिज शाहिद पुत्र इस्माइल मदरसे में शिक्षक और मस्जिद मे इमाम था। वह तांत्रिक क्रिया करता है। महिला के अनुसार पति के बीमार होने पर उसने हाफिज शाहिद को दिखाया। जिस पर उसने पति पर जिन्न का साया बताया। इसके लिए महिला को अकेले में उसके घर में आकर दुआ करनी होगी। आरोप है कि तंत्र-मंत्र कर उसने शिक्षिका को वश में कर दुष्कर्म किया। इसी के साथ वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने के नाम पर इमाम दस साल में एक करोड़ रुपए ले चुका है। आरोप है कि इमाम ने 23 अगस्त को घर पर आकर फिर दुष्कर्म किया।

वीडियो की धमकी देकर ली रकम

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी इमाम 20 लाख की मांग कर रहा था। तब महिला ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिवार की तहरीर पर हाफिज शाहिद के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

10 साल तक हर माह तनख्वाह, 7 लाख का लोन

शिक्षिका के अनुसार हाफिज शाहिद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले दस सालों से हर माह पूरी तनख्वाह उसके खाते से निकालता था। फंड से सात लाख का वह लोन ले चुका है। शिक्षिका का आरोप है कि बैंक चेक उसने जबरन हस्ताक्षकर कराकर अपने पास रखे हैं। पीड़ित शिक्षिका के अनुसार अब उससे 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था। जब उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो उसे जमीन बेचकर रुपयों का इंतजाम करने की बात कही।

Check Also

हार में जीत की खुशी मनाने वाली कांग्रेस के लिए उतार-चढ़ाव का रहा यह वर्ष

लखनऊ । यदि उप्र में कांग्रेस के लिए इस साल का लेखा-जोखा देखें तो खट्टा-मिठा …