Breaking News

 मेरठ में ईदगाह की गुंबद तोड़ने से तनाव, जानिए क्या है मामला

मेरठ, (हि.स.)। मवाना थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में सोमवार की रात को शरारती तत्वों के ईदगाह की गुंबद तोड़ दी। इससे आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा में गांव से बाहर बहसूमा बाईपास पर ईदगाह है। सोमवार की रात्रि शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए ईदगाह की गुंबद तोड़ दी। मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुंबद टूटी देखी तो आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। गुंबद टूटने के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सीओ मवाना आशीष शर्मा और इंस्पेक्टर मवाना कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने गुंबद तोड़ने वालों की तलाश कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …