Breaking News

मुस्लिम युवक ने नाबालिग लड़की को फुसलाकर भगाया, फिर जो हुआ….

जौनपुर,  (हि.स.)। मुंगराबादशाहपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक मुस्लिम युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। पिता का आरोप है कि मेरी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर कर मुस्लिम युवक ने भगा ले गया है। पिता ने अपहृत करने का मुकदमा रविवार को दर्ज कराया है।

इस सम्बन्ध में पीड़ित पिता ने थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को दी गई तहरीर में बताया है कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पूरे लाल गांव निवासी इसरार 22 मई को उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने अपनी बेटी की खोजबीन करने की मांग करते हुए नामजद आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी इसरार निवासी पूरेलाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसकी विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक तारकेश्वर नाथ दुबे को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …