इन्दौर मुस्लिम परिवार की प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने अपने घर को बेचने के लिए अपने घर के दरवाजे पर लिख दिया कि यह मकान बिकाऊ है, मुस्लिम प्रताड़ना से हूं परेशान। युवक का कहना है कि पुराने केस में राजीनामा करने के लिए उसे धमकी दी जा रही है वहीं उसके घर पर सुतली बम और कीलें भी फेंक रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला प्रकाश के बगीचे कॉलोनी का है। और पीड़ित युवक का नाम पीड़ित राजेश कलमोड्या है। मामले में एडिशनल डीसीपी आंनद यादव के अनुसार दोनों परिवार 40 साल से आमने-सामने रह रहे हैं। पिछले माह से हुई मामूली कहासुनी की वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ है। पटाखे फोड़ने के मामले में फुटेज नहीं मिले हैं।
राजेश कलमोड्या ने कहा कि आरोपियों ने पुराने प्रकरण में समझौता करने के लिए धमकाया। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि मकान खाली कराने का आरोप झूठा है। मामले में के परिजनों के अनुसार राजेश घर के पास ही अंडे का ठेला लगाता है। करीब एक महीने सामने रहने वाले शादाब शानू से उसका घूरकर देखने की बात पर विवाद हुआ था। शादाब ने राजेश को धमकाते गालियां दी थी जिसके बाद उसके खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था इसी केस में राजीनामे के लिए वह राजेश पर दबाव बना रहा था। पीड़ित राजेश के अनुसार शनिवार रात तीन बजे के करीब जब हम सोए थे तब धमाके की आवाज आई। मैं और मेरी पत्नी बाहर आए। देखा तो वहां पड़ोसी रईस खड़ा था।
उससे पूछा कि कौन था तो उसने कोई नहीं का जवाब दिया। तभी यहां पास पड़े बम को देखकर मेरी पत्नी ने मुझे अंदर खींच लिया। वर्ना मैं झुलस जाता है। मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है। मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीड़ित को डराने के लिए छरें और कील के साथ सुतली बम फेंके गए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने सीसीटीवी खंगाले और डॉग स्कवाड बुलवा जांच शुरू करवाईं। वहां कुछ छरें ओर कील मिले हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।