मुरादाबाद । साल 2024 में मुरादाबाद वासियों के कई वर्षों से लंबित सपने पूर हुए। पीतलनगरी के हवाई अड्डे से फ्लाईट उड़ने का सपना 10 वर्षों के बाद पूरा हुआ। एक के बाद एक दो वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन को मिली। वहीं हिमाचल प्रदेश कैडर की आईपीएस कुंदरकी निवासी इल्मा अफरोज और कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन से देशभर में मुरादाबाद के कुंदरकी नाम की गूंज हुई थी। निम्न पांच विषयों वर्ष 2024 में मुरादाबाद के लिए अहम रहा है:
1- 31 साल बाद कुंदरकी में खिला, भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह जीते
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा में नवम्बर माह में हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रिकार्ड मतों से जीत मिली। कुंदरकी में 31 साल बाद कमल खिला था। भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मो. रिजवान को 1,44,791 मतों से हराया। कुंदरकी सीट पर अब तक हुए चुनाव में मतों के अंतर की सबसे बड़ी जीत है।
2- हिमाचल प्रदेश कैडर की आईपीएस इल्मा अफरोज को छुट्टी पर भेजना बना चर्चा का विषय
कुंदरकी निवासी इल्मा अफरोज हिमाचल प्रदेश कैडर 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मई 2024 में उनकी तैनाती बद्दी जनपद में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई थी। सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक से टकराव के बाद हिमाचल प्रदेश की सरकार ने उनको लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। इस मुद्दे ने सियासी तूल पकड़ लिया था। राजनैतिक दलों ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और सपा को कटघरे में खड़ा कर विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की थी। उस समय कुंदरकी से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सपा और कांग्रेस को घेरते हुए टिप्पणी की थी। वहीं सपा संसदीय दल के पूर्व नेता डॉ. एसटी हसन ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले में राहुल गांधी को दखल देने की मांग उठाई थी।
3- दस साल के इंतजार के बाद मुरादाबाद के हवाई अड्डे से शुरू हुई दस साल के इंतजार के बाद आखिरकार मुरादाबाद के हवाई अड्डे से 10 अगस्त को फ्लाइट उड़ना शुरू हुई थी। 2014 में मुरादाबाद की हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए प्रदेश सरकार व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एमओयू साइन हुआ था। इसे एयरपोर्ट में बदलने में सात साल लग गए। इसके बाद तमाम बिंदुओं पर डीजीसीए ने आपत्तियां लगाईं थी। सारी एनओसी लेने व आपत्तियां दूर करने में एएआई को दो साल लगे। इसके बाद 17 नवंबर 2023 को डीजीसीए की ओर से उड़ान का लाइसेंस जारी हुआ। 10 मार्च 2024 को हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ और पांच माह बाद 10 अगस्त को यहां से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है।
3- मुरादाबाद को मिली दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
मुरादाबाद के लोगों को दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली। जिसमें 12 मार्च को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन शुरू हुई। यह मुरादाबाद जंक्शन से गुजरने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन थी। इसके बाद 31 अगस्त को मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत प्रारंभ हुई। मुरादाबाद जंक्शन से गुजरने वाली यह दूसरी वंदेभारत ट्रेन थी।
4- लंबे अरसे बाद मुरादाबाद से मुंबई की सीधी ट्रेन की मांग अब पूरी हुई
मुरादाबाद से मुंबई की सीधी ट्रेन की लंबे अरसे से चली आ रही मांग 14 अक्टूबर को पूरी हो गई। लालकुआं से बांद्रा तक संचालित होने वाली यह ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन होकर गुजरती है। मुरादाबाद के सांसदों, विधायकों आदि जनप्रतिनिधियों के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से मुरादाबाद से मुम्बई के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की थी।