Breaking News

मुरादाबाद : 11 नए मरीज डेंगू से संक्रमित, जिले में अब तक 1210 मरीज पॉजिटिव, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मुरादाबाद,  (हि.स.)। मुरादाबाद में डेंगू बुखार का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुरादाबाद में आज बुखार से पीड़ित 11 और मरीजों के डेंगू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिले में अब तक डेंगू पॉजिटिव मिले लोगों का आंकड़ा 1210 पर पहुंच गया हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को रात्रि 8 बजे तक मुरादाबाद में विभिन्न लैब से डेंगू के 11 मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सीएमओ ने आगे बताया कि जनपद में अब तक कुल 1210 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जनपद में प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हैल्थ कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया समस्त सरकारी अस्पतालों में डेंगू ग्रस्त रोगियों का समुचित उपचार की व्यवस्था हैं और उन्हें मच्छरदानी युक्त बेड पर ही उपचारित किया जा रहा है। जिला अस्पताल मुरादाबाद में डेंगू एलाइजा जांच नि:शुल्क उपलब्ध हैं। प्रत्येक एनएस-1 रोगी की एलाइजा विधि द्वारा पुष्टिकरण जांच की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति का डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण प्रतीत होते हैं या किसी अन्य सहायता की आवश्यकता होती है तो वह कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0591-2411224 पर इसकी सूचना दे सकता है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …