Breaking News

मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेर बढ़ाए गए, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद,   (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेर बढ़ा दिए गए हैं।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04002/04001 आनंद विहार-पटना- आनंद विहार एक्सप्रेस, 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली एक्सप्रेस, 04490/04489 नई दिल्ली-दरभंगा- नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04006/04005 दिल्ली- जयनगर- दिल्ली एक्सप्रेस, 04022/04021 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04526/04525 सरहिंद सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस, 04528/4527 सरहिंद सहरसा अंबाला एक्सप्रेस, 02248/02247 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार एक्सप्रेस, 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति एक्सप्रेस, 02250/2249 नई दिल्ली- पटना राजधानी- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गए हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …